West Bengal : दूसरे राज्यों के कोरोना संक्रमितों के इलाज को लेकर CM ने कही अहम बात, जानें यहाँ

0
42
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

कोलकाता : मंगलवार को 5 जिलों के साथ हुई वर्चुअल प्रशासनिक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि राज्य में इलाज के लिए किसी को मना नहीं किया जायेगा। पड़ोसी राज्यों के कोरोना मरीजों का इलाज भी बंगाल में होगा लेकिन उस मामले को राज्य के कोरोना आँकड़े में नहीं जोड़ा जायेगा। सूत्रों के अनुसार उन्होंने इस मामले में एक अलग रजिस्टर बनाने का निर्देश दिया है ताकि दूसरे रज्य से इलाज के लिए आ रहे मरीजों का सही रिकॉर्ड मौजूद रहे। साथ ही राज्य में कोरोना का सही आँकड़ा पता चल सके।

7 दिनों के अंदर पूरा करना होगा अम्फान पीड़ितों क्षतिपूर्ति राशी देने का काम

मुख्यमंत्री की तरफ से यह भी निर्देश दिया गया है कि जिन अम्फान पीड़ितों को अभी तक सहायता राशी नहीं मिली है, बिना देरी किये उन्हें राशी दे दी जाये। तकरीबन 2 से 3 फीसदी ही ऐसे लोग बचे हैं, जरूरी है कि 7 दिनों के अंदर उक्त कार्य को पूरा कर लिया जाये।

यह भी पढ़ें : West Bengal : सरकारी काम में न हो फाँकी, मुख्यमंत्री ने दिया कड़ा निर्देश!

Advertisement