China में Corona Vaccine के इस्तेमाल को लेकर आयी बड़ी खबर, एक नजर में देखें विभिन्न देशों में कोरोना का आँकड़ा

0
12

बीजिंग : कोरोना (Corona) का प्रकोप हर दिन गुजरने के साथ बढ़ता जा रहा है। कई देश कोरोना से निजात पाने के लिए इसकी वैक्सीन (Vaccine) बनाने में जुटे हैं। रूस के तरफ से सबसे पहले कोरोना की वैक्सीन तैयार करने का दावा किया जा चुका है। इसके अलावा भी कई देश इसी काम में जुटे हैं, जहाँ अलग-अलग चरणों में ट्रायल चल रहा है। अब कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर चीन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो चीन में विकसित हुए कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी गयी है। वैक्सीन तैयार करने वाली कुछ घरेलू कंपनियों से कहा गया है कि इमरजेंसी हालातों में वे इस वैक्सीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। बताया तो यह भी जा रहा है कि फिलहाल यहाँ कोरोना वैक्सीन का ट्रायल अलग-अलग चरणों में है लेकिन इसके बाद भी चीन में कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी गयी है। सूत्रों का कहना है कि चीनी वैक्सीन प्रबंधन कानून के तहत इसकी मंजूरी दी गयी है।

एक नजर में देखें विश्व में कोरोना संक्रमण का कुल आँकड़ा

एक नजर में देखें विभिन्न देशों में कोरोना संबंधी आँकड़ा

Advertisement