फूटा चीन का गुस्सा, अमेरिका को दिया चेंगडू स्थित अपना कंसुलेट बंद करने का आदेश

0
31

बीजिंग : चीन (China) और अमेरिका (America) के बीच विवाद लगातार बढ़ रहा है। अब तो दोनों देशों में कंसुलेट वॉर चल रहा रहा है। गौरतलब है कि अमेरिका ने चीन के ह्यूस्टन स्थित कंसुलेट में कागजात और दस्तावेज जलाए जाने की घटना सामने आने के बाद ही 72 घंटे का समय देते हुए चीन से ऑपरेशन रोकने को कहा था। अब तो यह विवाद और बढ़ रहा है। अब जानकारी की मानें तो गुस्साये चीन ने भी शुक्रवार को अमेरिका के चेंगडू स्थित कंसुलेट (वाणिज्यिक दूतावास) को बंद करने का आदेश है। अमेरिका की तरफ से चीन को ह्यूस्टन स्थित कंसुलेट को बंद करने के लिए शुक्रवार तक का समय दिया गया था। वहीं सूत्रों के अनुसार चीन ने अमेरिका से अपने फैसले पर फिर से सोचने की अपील की थी, साथ ही जवाबी कार्रवाई की भी चेतावनी दी थी।

Advertisement