Up Election: CM योगी के खिलाफ गोरखपुर सदर सीट से चुनाव लड़ेंगे चन्द्रशेखर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर सदर विधानसभा क्षेत्र से आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

0
22
Chandrashekhar

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर सदर विधानसभा क्षेत्र से आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। आजाद समाज पार्टी की राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य डॉ. मोहम्मद आकिब ने आज बताया कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर और कांशीराम की विचारधारा बहुजन हिताय बहुजन सुखाय को आगे बढ़ाने वाले चन्द्रशेखर को पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया है।

चन्द्रशेखर ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन का प्रयास किया था। इसके लिए वे खुद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने सपा कार्यालय गये थे। दोनों के बीच सीटों को लेकर बातचीत भी हुई थी, लेकिन अंतिम दौर में मामला गड़बड़ हो गया। इसके बाद चन्द्रशेखर ने अकेले चुनाव में उतरने की घोषणा की थी।

Advertisement