CESC ने बिल के भुगतान के लिए उपभोक्ताओं को दिए 10 अतरिक्त दिन

0
138

आज से भेजा जा रहा है उपभोक्ताओं को SMS

कोलकाता : कलकत्ता इलेक्ट्रिक सप्लाई कॉर्पोरेशन (CESC) पर उभोक्ताओं द्वारा अतिरिक्त बिल भेजने का आरोप लगाया जा रहा था। यहाँ तक कि राज्य के विद्युत मंत्री शोभनदेब चट्टोपाध्याय ने भी ऐसा ही आरोप लगाया था। इसके बाद CESC पर अतिरिक्त बिजली बिल को लेकर राज्य सरकार का दबाव पड़ने लगा था।

इसके बाद रविवार को महानगरवासियों को राहत देते हुए सीईएससी की तरफ से एक अहम घोषणा की गयी। सीईएससी ने अपने 33 लाख ग्राहकों में से 25.5 लाख ग्राहकों को राहत देने की घोषणा की थी। कंपनी ने ग्राहकों को सिर्फ जून में इस्तेमाल किये गये बिजली के बिल का भुगतान करने के लिए कहा था। इससे संबंधित जानकारी जल्द जारी किए जाने की बात भी कही गयी थी।

हालांकि CESC की ओर से मंगलवार को उपभोक्ताओं के मोबाइल पर मैसेज भेज कर जून के बिल भुगतान के लिए 10 दिन का अतिरिक्त समय देने की जानकरी दी गई है। इससे पहले जून महीने के बिल के भुगतान की अंतिम तारीख 23 जुलाई थी लेकिन अब उपभोक्ता इसका भुगतान 2 अगस्त तक कर सकते हैं। हालांकि बिल के अमाउंट में किसी तरह का परिवर्तन किए जाने की सूचना नहीं मिली थी।

21 जुलाई को आया sms
12 जुलाई को आया sms

Advertisement