CESC ने जारी किया Monsoon Safety Guidelines

0
27

कोलकाता : कलकत्ता इलेक्ट्रिक सप्लाई कॉरपोरेशन (CESC) ने अपने ग्राहकों के लिए Monsoon Safety Guidelines जारी किया है। Monsoon Safety Guidelines जारी करते हुए CESC के Vice President (Distribution Services) Avijit Ghosh ने कहा कि सुरक्षा दिशा-निर्देश में कुछ प्रमुख बिन्दुओं पर जोर दिया गया है, जिसमें बताया गया है कि बारिश के दौरान घरों और बाहर में क्या करना चाहिए। आपातकाल की परिस्थिति में दिशा-निर्देश में सीईएससी हेल्पलाइन नंबर 1912 / 18605001912 / 44031912 पर कॉल करने की सलाह दी गयी है।

दिशा-निर्देश में निम्न सुरक्षात्मक कदमों की दी गयी है जानकारी

जब घर से बाहर हों तब : *

  • बारिश के दौरान इलेक्ट्रीक पोल, तारों या वितरण बॉक्स या कियॉस्क के निकट जाने से बचें। 
  • खुले या ढीले तारों को ना छुएं। ये खतरनाक हो सकते हैं। 
  • यदि जल जमाव वाले क्षेत्र में पानी में विद्युत के होने की आशंका होती है तो उसकी बैरिकेडिंग कर दें। 
  • कार्यस्थल पर एसी व अन्य विद्युतिक उपकरणों का जब उपयोग ना हो रहा हो तो उन्हें बंद करना ना भुलें। 

जब घर के अंदर हों तब : 

  • नियमित अंतराल पर घर के सभी तारों और स्वीचों की जांच करते रहें।
  • पुराने तारों को बदल दें। 
  • गीले हाथों से कभी भी बिजली के स्वीचों या उपकरणों को ना छुएं।
  • चार्ज करते समय मोबाइल फोन का कभी भी उपयोग ना करें। 
  • बिजली के तारों की गंध, स्वीचों या उपकरणों से बिजली के हल्के झटकों को कभी भी नजरंदाज ना करें। तुरंत स्वीच बंद कर दें और इलेक्ट्रिशियन को बुलाये। 
  • यदि आप बिजली के झटके के मुख्य स्थल की पहचान नहीं कर पा रहे हैं तो मुख्य स्वीच को बंद कर दें और सीईएससी को हेल्पलाइन नंबर 1912 पर जानकारी दें। 
  • तेज या मुसलाधार बारिश और बिजली कड़कने पर बिजली के सभी उपकरणों के स्वीच बंद कर दें और उनके प्लग वॉल सॉकेट से निकाल दें। 
Advertisement