सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ देखने के बाद सेलेब्स का कैसा रहा रिएक्शन?, अंकिता का पोस्ट काफी खास

0
23

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म दिल बेचारा रिलीज हो गयी है। ट्रेलर सामने आने के बाद से ही छोटे पर्दे के सितारों व बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर सुशांत के फैन्स बड़ी बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे। अब जब फिल्म रिलीज हो गयी है तो सुशांत की आखिरी फिल्म देश जैसे सभी का मन भर आया है। सोशल मीडिया पर सिर्फ सुशांत और उनकी फिल्म की ही चर्चाएँ हो रही हैं। इस फिल्म में सुशांत के काम को भी काफी सराहा जा रहा है। बॉलीवुड अभिनेत्री जेनेलिया डीसूजा, स्वरा भास्कर, तापसी पन्नू समेत कई सेलेब्रेटी ने सुशांत की फिल्म देख उन्हें याद करते हुए पोस्ट लिखा है। सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी सुशांत के नाम एक पोस्ट शेयर किया है। एक नजर में देखें सितारों के रिएक्शन

Advertisement