भादव अमावश्या पर श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम में दादीजी के दर्शन को लगा रहा भक्तों का तांता

0
35
श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम में सजी झुंझनुवाली दादाजी की झांकी

लगातार पांचवे दिन मंगल पाठ के जरिए हुआ दादीजी का गुणगान

हावड़ा : हालांकि इस बार भादव बदी अमावश्या पर श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम में वो नजारा तो नहीं रहा जो प्रतिवर्ष देखने को मिलता है। फिर भी इस पावन दिवस पर आदिस्वरुपा माँ झुंझनुवाली दादीजी के दर्शन हेतु सुबह से ही भक्तों का मंदिर में आना शुरु हो गया और यह क्रम मंदिर खुले रहने की अवधि में अनवरत चलता रहा। मंदिर के प्रबंध न्यासी बिनोद टिबड़ेवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए मंदिर में जात-धोक-प्रसाद आदि समस्त कार्यक्रम स्थगित कर दिये गये। सभी दिशा-निर्देशों के पालन के साथ केवल दर्शन की अनुमति ही थी और भक्तों ने बखूबी इसका पालन भी किया। इस बीच मंदिर के मुख्य भजन गायक मनोज बालासिया के विशेष प्रयासों से इस उपलक्ष्य में 6 दिवसीय दादीजी के मंगलपाठ का आयोजन मंदिर के अधिकृत फेसबुक लाइव पर किया गया जिसका शुभारम्भ 16 अगस्त को हुआ। पहले दिन डोली अग्रवाल व सीमा सराफ, दूसरे दिन श्‍वेता रुनझुन, तीसरे दिन नीतू शर्मा, चौथे दिन सुनीता गुप्ता व आज पांचवे दिन दलजीत-गुरप्रीत ने अपने सुरीले कंइ से मंगल पाठ के जरिए दादीजी की महिमा का गुणगान किया जिसमें हजारों भक्तों ने जुड़कर स्वयं कृतार्थ किया। कल 6वें दिन ज्योति गुप्ता दोपहर सवा 2 बजे से दादीजी का मंगल पाठ मंदिर के फेसबुक लाइव पर करेंगी।

मंदिर के सोशल मिडिया प्रभारी देवेन्द्र कासुका ने मंदिर से जुड़े भक्तों के लिए इस पाठ, श्रृंगार व आरती का लाइव प्रबंध फेसबुक के जरिए किया। मंदिर के प्रचार प्रभारी सुरेश कुमार भुवालका ने बताया कि भक्तों के हितार्थ राज्य में घोषित सम्पूर्ण लॉकडाउन के दिनों में मंदिर के कपाट जन-साधारण के लिए बंद रखे गये हैं लेकिन श्रद्धालुओं तक श्रृंगार दर्शन व लाइव आरती की व्यवस्था की गयी है।

Advertisement