सुशांत के अंतिम दर्शन के वक्त रिया ने क्यों कहा था ‘सॉरी बाबू’!

0
28

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में आज सीबीआई (CBI) जाँच का तीसरा दिन है। बता दें कि शनिवार को सीबीआई बांद्रा स्थित सुशांत के फ्लैट पहुँची थी, जहाँ क्राइम सीन री-क्रिएट किया गया। इसके साथ ही उनके हाउसकीपर नीरज, दोस्त सिद्धार्थ पिठानी व दीपेश सांवत के भी दोबारा बयान लिये गये। वहीं दूसरी तरफ ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि पूछताछ के लिए आज सीबीआई रिया चक्रवर्ती को तलब कर सकती है।

कुछ अहम सवाल हैं, जिसका जवाब सीबीआई रिया से चाहती है। सूत्रों के मुताबिक पिछले दिनों वायरल हुए रिया और फिल्म निर्देशक महेश भट्ट के मैसेज की सच्चाई जानना सीबीआई के लिए महत्वपूर्ण है। इसके अलावा सूत्रों के हवाले से यह भी पता चला है कि जब पोस्टमार्टम हाउस में सुशांत के अंतिम दर्शन करने रिया पहुँची तो उन्होंने उनके शव पर हाथ रखकर ‘सॉरी बाबू’ कहा था। आखिर इस सॉरी का मतबल क्या था, यह जानना भी अहम मुद्दा बन गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि आज रिया से पूछताछ के लिए सीबीआई समन जारी कर सकती है।

Advertisement