Cab Service में डिस्काउंट देने के नाम पर ठगी, कोरोना वॉरियर्स को बनाया जा रहा निशाना

1
31

कोलकाता : साइबर अपराधी अब कोरोना वॉरियर्स को ही अपना निशाना बना रहे हैं। जी हाँ, ऐप कैब में डिस्काउंट के नाम पर ठगी का मामला सामने आ रहा है। सूत्रों की मानें तो कई डॉक्टर्स इन साइबर अपराधियों के जाल में फंस चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक मुर्शिदाबाद के बोबाजार हॉस्पिटल में काम करने वाले एक डॉक्टर इस तरह की ठगी का शिकार हो चुके हैं, एक अभियुक्त ने उक्त डॉक्टर को फोन किया।

अभियुक्त ने डॉक्टर को बताया की वह ऐप कैब कंपनी से बोल रहा है। उसने डॉक्टर को कैब सर्विस में डिस्काउंट देने के नाम पर एक लिंक भेजा। आरोप है कि जब डॉक्टर ने लिंक पर क्लिक कर ओटीपी डाला तो उसके वॉलेट से 20 हजार रुपये कट गये। सूत्रों के मुताबिक एक और डॉक्टर के अकाउंट से इसी तरह कथित तौर पर 1 लाख रुपये गायब हो गये। बताया जा रहा है कि बंगाल में सक्रिय यह गिरोह विशेष तौर पर कोरोना वॉरियर्स को अपना निशाना बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें : JU : पुराने सेमेस्टर की पढ़ाई पूरी करने के लिए Distance Digital Mode Class शुरू

Advertisement