बस ने साइकिल सवार को कुचला, मौत

साल्ट लेक सेक्टर 5 में एसडीएफ चौराहे पर बुधवार को बस से कुचलकर एक साइकिल सवार की मौत हो गई।

0
38
nayiaawaz
nayiaawaz

कोलकाता: साल्ट लेक सेक्टर 5 में एसडीएफ चौराहे पर बुधवार को बस से कुचलकर एक साइकिल सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुभाष प्रमाणिक के रूप में हुई है। वह न्यू टाउन का निवासी है।

बताया गया है कि सुबह बारासात बी गार्डन रूट पर एसडीएफ जंक्शन के समीप एक साइकिल सवार अचानक बस के पहिए के नीचे आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्प्लेक्स पुलिस ने उक्त बस को कब्जे में ले लिया है। हालांकि बस चालक फरार हो गया है। शव को बिधाननगर अस्पताल भेजा गया है।

Advertisement