SSC Scam : बोनी ने ईडी को लौटाए 40 लाख रुपये

0
35
Bony Sengupta

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की पूछताछ का सामना कर रहे बांग्ला फिल्म अभिनेता बोनी सेनगुप्ता ने कुंतल से लिए 40 लाख रुपये केंद्रीय एजेंसी को लौटा दिया है। ईडी सूत्र के अनुसार गुरुवार शाम बोनी ने ये रुपये ईडी को लौटाये हैं। जानकारी के अनुसार कुंतल ने लैंड रोवर गाड़ी खरीदने के लिए बोनी को ये रुपये दिए थे।

आरोप है कि ये रुपये शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के एवज में वसूली गई थी। कुंतल ने ब्लैक मनी के जरिए गाड़ी खरीदने की पेशकश की थी लेकिन बोनी ने व्हाइट मनी मांगा था जिसके बाद करीब 40 लाख रुपये कुंतल ने बोनी को दिए थे। इसी वजह से उनसे लगातार पूछताछ हो रही थी। इसी वजह से बोनी ने ये रुपये लौटाने की पेशकश की थी।

Advertisement