BJP से बढ़ रही दूरियों को लेकर मुकुल रॉय ने दी प्रतिक्रिया

0
24

कोलकाता : पिछले कुछ दिनों से भाजपा (BJP) एवं मुकुल रॉय (Mukul Roy) के बीच बढ़ रही दूरी चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि बंगाल भाजपा नेतृत्व मुकुल रॉय को महत्व नहीं दे रहा। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और मुकुल रॉय के बीच मन – मुटाव तक की खबरें सुुनने को मिली थी लेकिन इस बाबत अब मुकुल रॉय की प्रतिक्रिया सामने आ गयी है। रविवार को मुकुल रॉय ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर उक्त सभी अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए इसे उनके खिलाफ एक षड़यंत्र बताया है। उन्होंने कहा है कि मेरे और भाजपा नेतृत्व के बीच कोई विवाद नहीं है। पार्टी में भी सबकुछ ठीक है। केन्द्र के साथ मेरा पहले जैसा संबंध था, आज भी वही है। भाजपा में शामिल होने से मैं 100 फीसदी संतुष्ट हूँ। मुकुल रॉय ने यह भी कह दिया है कि वे भाजपा में थे, हैं और रहेंगे। कौन इस तरह की अफवाहें फैला रहा है, इसकी जाँच होनी चाहिये।

Advertisement