Bihar : Patna में थम नहीं रही Corona संक्रमण की रफ्तार, 24 घंटे में 534 नये मामलों की पुष्टि

2
39

पटना : कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले बिहार में भी पूरी तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं राजधानी पटना में संक्रमण की रफ्तार बहुत तेज है। बीते 24 घंटे में बिहार में संक्रमण के 3992 मामले दर्ज हुए हैं। बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आँकड़े के अनुसार इन नये मामलों में कुल 534 नये मामले केवल पटना में सामने आए हैं। इन नये मामलों के साथ ही कोरोना संक्रमण के कुल मामले 75,786 पर पहुँच गए हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 75,426 सेम्पल की टेस्टिंग हुई है।

राज्य में 48,673 मरीज कोरोना को मात देकर शनिवार तक स्वस्थ हो चुके थे। वहीं इस दिन तक 26,693 सक्रिय मामले थे।

यह भी पढ़ें : Corona : देश में संक्रमण ने फिर लगाई 60 हजार से ऊपर की छलांग

Advertisement