Bank Account से 3.21 करोड़ उड़ाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

0
24

कोलकाता : जालसाजी कर बैंक (Bank) के खाते से 3.21 करोड़ उड़ाने वाले अभियुक्त को विधाननगर साइबर क्राइम (Bidhannagar Cyber Crime) पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त का नाम समीरन साहा बताया गया है। वह उत्तर 24 परगना के खड़दह का रहने वाला है। पुलिस सूत्रों से पता चला है कि समीरन एंटिक वस्तुओं का कारोबार करता है। जानकारी के मुताबिक गत 30 जुलाई को सॉल्टलेक के सेक्टर 5 स्थित एक निजी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी कि उसके बैंक के एक ग्राहक के खाते से तकरीबन 3 करोड़ रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर किये गये हैं। शिकायत दर्ज होते ही विधाननगर साइबर क्राइम पुलिस ने मामले की जाँच शुरू की और समीरन साहा तक पहुँची।

सूत्रों के अनुसार जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसकी बातें हैरान कर देने वाली थी। सूत्रों के मुताबिक समीरन ने पुलिस को बताया कि पहले उसने पीड़ित बैंक धारक की सारी जानकारी प्राप्त की। इसके बाद वह बैंक पहुँचा और खुद को उसी बैंक अकाउंट का खाताधारक बताकर इमेल आईडी और मोबाइल नंबर बदलवा लिया। इसके बाद उसने बैंक का ऐप डाउनलोड किया और अलग-अलग खातों में रुपये ट्रांसफर किये। फोन नंबर बदल दिये जाने के कारण असली बैंक खाता धारक को इसकी भनक नहीं लगी। हालांकि पुलिस पूरी तरह समीरन की बातों से संतुष्ट नजर नहीं आ रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि समीरन इमेल आईडी औऱ नंबर कैसे बदलवा सकता है? बिना बैंक कर्मचारी की मिली भगत के बिना ऐसा करना पुलिस को संभव नहीं लग रहा। इसीलिए पुलिस समीरन से पूछताछ कर मामले की तह तक जाने में जुट गयी है।

यह भी पढ़ें : Kolkata : 6 अगस्त से खुलेंगे कई जिम, सैनिटाइजेशन प्रक्रिया जारी

Advertisement