कोलकाता : कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण प्रसार और इसकी वजह से यातायात की सेवाओं से लोगों को को रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए कोलकाता पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा (Anuj Sharma) ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति जारी कोलकाता पुलिस अन्तर्गत इलाकों में लेन व बाई लेन में साइकिल चलाने की अनुमति को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है। हालांकि मेन रोड, फ्लाईओवर एवं अन्य चिन्हित जगहों पर साइकिल पर लगाया गया प्रतिबंध जारी रहेगा। साइकिल चलाने वालों को वन वे रिस्ट्रिक्शन एवम अन्य ट्रैफिक नियमों का पालन करना होगा। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी कोलकाता पुलिस आयुक्त की ओर से कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए कोलकाता पुलिस इलाके में साइकिल चलाने की अनुमति दी गई थी। इस अनुमति से लोग बेहद खुश थे, क्योंकि संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को साइकिल की सवारी ज्यादा सुरक्षित लग रही थी। वहीं महानगर में साइकिल का चलन भी काफी तेजी से बढ़ गया था।
यह भी पढ़ें : Corona : देश में 2 दिनों में नये संक्रमण के 1.7 लाख मामले, 24 घंटे में रिकॉर्ड 55 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि