नेताजी पर आधारित बंगाल की झांकी को गणतंत्र दिवस परेड में किया जाए शामिल: तथागत राय

त्रिपुरा और मेघालय के पूर्व राज्यपाल तथागत राय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गणतंत्र दिवस परेड में पश्चिम बंगाल की झांकी को शामिल करने का अनुरोध किया है।

0
47
Bengal tableau
बंगाल की झांकी

कोलकाता: त्रिपुरा और मेघालय के पूर्व राज्यपाल तथागत राय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गणतंत्र दिवस परेड में पश्चिम बंगाल की झांकी को शामिल करने का अनुरोध किया है। सोमवार को तथागत राय ने अपने ट्वीट में लिखा है कि “प्रधानमंत्री से मेरा अनुरोध है, कृपया पश्चिम बंगाल के टैबलो को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल करने की अनुमति दें। इसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस की वीरता को दर्शाया गया है। नेताजी के संगठन आईएनए ने अंग्रेजों के आत्मविश्वास को झकझोड़ कर देश छोड़ने पर मजबूर कर दिया था।

उल्लेखनीय है कि णतंत्र दिवस परेड में पश्चिम बंगाल की झांकी को शामिल नहीं किये जाने पर रविवार को ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नाराजगी जताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा था। केंद्र सरकार की तरफ से बंगाल का टैबलो खारिज किये जाने को लेकर एक बार फिर केंद्र-राज्य का टकराव सामने आ गया है। इसे लेकर ममता ने रविवार को प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखकर गणतंत्र दिवस पर बंगाल के टैब्लो को शामिल नही करने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा। उन्होंने पत्र में कहा कि वह केंद्र के फैसले से स्तब्ध और दुखी हैं। इसने स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान हुआ है।

Advertisement