Congress नेता अधीर रंजन चौधरी के घर पर हुआ हमला!

0
51
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (फाइल फोटो)

कोलकाता : आरोप है कि शनिवार देर रात लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) के आवास पर कुछ असामाजित तत्वों ने हमला कर दिया। बताया गया है कि मुर्शिदाबाद के बहरमपुर स्थित उनके घर पर कुछ लोगों ने पथराव किया। घटना के वक्त अधीर रंजन चौधरी घर पर नहीं थे। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में जिला कांग्रेस ने रविवार को थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। हालांकि खबर लिखे जाने तक इस मामले में अधीर रंजन चौधरी की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। गौरतलब है कि गत मार्च महीने में भी दिल्ली में अधीर रंजन चौधरी के घर पर हमला किया गया था। उनके घर के सुरक्षा गार्ड को पीटे जाने की खबरें सामने आयी थी।

यह भी पढ़ें : राम मंदिर भूमिपूजन के दिन लॉकडाउन, जनता यह बात नहीं भूलेगी : दिलीप घोष

Advertisement