अयोध्या श्रीराम मंदिर निर्माण में भेजी गयी ‘श्री श्याम मंदिर आलमबाज़ार’ की पावन मिट्टी

0
19
अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को श्री श्याम मंदिर आलमबाज़ार धराभूमि की पावन रज सौंपते हुए मंदिर के सदस्य जितेन्द्र आर्य

कोलकाता : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन जन्मभूमि अयोध्या में दशकों के लम्बे इंतज़ार के बाद आगामी 5 अगस्त, बुधवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होने जा रहे भूमिपूजन का समस्त देशवासीगण बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इसी उत्साह से अभिभूत होकर सम्पूर्ण जगत कल्याण के उद्देश्य से पूर्वी भारत, पश्चिम बंगाल में शस्य श्यामला बंग भूमि के पावन धाम श्री श्याम मंदिर आलमबाज़ार की पावन मिट्टी को विधिवत पूजा अर्चना व मंत्रोचार के साथ लेकर मंदिर के सदस्य जितेन्द्र आर्य उत्साह के साथ कोलकाता से अयोध्या के लिए रवाना हुए। अयोध्या पहुँचने के पश्चात उन्होंने स्वयं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को श्री श्याम मंदिर आलमबाज़ार धराभूमि की पावन रज सौंपी। मंदिर के न्यासी गोविन्द मुरारी अग्रवाल ने पूर्णिमा कोठारी को भी मंदिर धराभूमि की रज सौंपी है और प्रभु श्रीराम से जगत के कल्याण व स्वास्थ्य,सुख समृद्धि हेतु मंगल कामना की है।

Advertisement