High Court News: गृह राज्य मंत्री पर हमला, हाई कोर्ट ने किया रिपोर्ट तलब

0
37
Nishith Pramanik

कोलकाता: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक पर हुए हमले के मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) ने राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब किया है। बुधवार को मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव और न्यायाधीश राजर्षि भारद्वाज की खंडपीठ में इस मामले पर सुनवाई हुई। अदालत ने राज्य सरकार से शुक्रवार तक इस संबंध में रिपोर्ट मांगा है।

मामले की अगली सुनवाई आगामी शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे होगी। नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी की ओर से लगाई गई इस जनहित याचिका में दावा किया गया है कि पूर्व निर्धारित योजना के तहत केंद्रीय राज्य मंत्री के काफिले पर हमला किया गया है। बमबारी, गोलीबारी और पथराव किया गया। पुलिस मूकदर्शक थी और सबकुछ प्रशासन के संरक्षण में हुआ है। इसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को जान से मारने की साजिश हो सकती है। उन्होंने घटना की सीबीआई जांच की मांग की है।

केंद्र की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ने कोर्ट में कहा कि प्रोटोकॉल के मुताबिक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है। वह जहां भी जाएंगे वहां पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए। लेकिन राज्य सरकार ऐसा करने में असमर्थ रही है। यहां तक कि उन पर हमले की जांच भी बिल्कुल गैर जिम्मेदाराना तरीके से हो रहे हैं। यह भयंकर है। यह संघीय ढांचे के खिलाफ युद्ध छेड़ने के जैसा है। अगर कोर्ट कहे तो सीबीआई जांच के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल कहता है कि केंद्रीय मंत्रियों पर हमले के 24 घंटे के अंदर विस्तृत रिपोर्ट जारी हो जानी चाहिए लेकिन प्रशासन ऐसा करने में विफल रहा है। इसलिए राज्य प्रशासन पर भरोसा नहीं किया जा सकता और किसी निष्पक्ष जांच एजेंसी को इसकी जिम्मेवारी सौंपी जानी चाहिए। इसके बाद ही कोर्ट ने राज्य सरकार से दो दिनों के अंदर इस मामले में रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है।

ज्ञात हो कि गत शनिवार को कुचबिहार के दिनहाटा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक पर हमला किया गया था।

Advertisement