एक दिन की ईडी हिरासत में भेजी गई अर्पिता मुखर्जी

पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी को अदालत ने एक दिन के ईडी हिरासत में भेजा है।

0
48
Arpita Mukherjee

कोलकाताः पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार अर्पिता मुखर्जी को आज बैंकशाल कोर्ट में स्थित सीबीआई की विशेष कोर्ट में पेश किया गया। पेशी के बाद उसे एक दिन की ईडी हिरासत में भेजा गया है।

अदालत में पेशी से पहले अर्पिता की जोका ईएसआई में मेडिकल जांच करवाई गई। उसके बाद उसे बैंकशाल कोर्ट ले जाया गया। पेशी के दौरान अर्पिता के अधिवक्ता ने उन्हें जमानत देने की मांग की लेकिन ईडी की तरफ से कहा गया कि अर्पिता के घर से 20 करोड़ नगदी, 79 लाख के जेवर, 20 मोबाइल फोन और कई अन्य गैरकानूनी चीजें मिली हैं इसलिए पूछताछ जरूरी है।

इसके बाद अदालत ने अर्पिता को एक दिन की ईडी हिरासत में रखने का निर्देश दिया। सोमवार को अर्पिता और पार्थ चटर्जी को एक साथ कोर्ट में पेश किया जाएगा। ज्ञात हो कि पार्थ चटर्जी को अदालत ने दो दिनों की ईडी हिरासत में भेजा था लेकिन तबीयत खराब होने के बाद उन्हें राज्य के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल एसएसकेएम में भर्ती किया गया।

Advertisement