प्रथम शुभजिता सृजन प्रहरी सम्मान की घोषणा

0
26

कोलकाता : वेबपत्रिका शुभजिता की ओर से सृजनात्मक कार्यों में सक्रिय योगदान के लिए दिए जाने वाले प्रथम शुभजिता सृजन प्रहरी सम्मान 2023 की घोषणा की गयी है। वर्ष 2023 के लिए यह प्रतिष्ठित सम्मान सेठ सूरजमल जालान पुस्तकालय के पुस्तकाध्यक्ष श्रीमोहन तिवारी को दिया जाएगा।

भारतीय युवा स्वाभिमान मंच के संस्थापक, कई सामाजिक संस्थाओं से सम्बद्ध, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यों में अग्रणी श्रीमोहन तिवारी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के निवासी हैं। जनसत्ता, सन्मार्ग, विश्वमित्र, छपते – छपते, सलाम दुनिया जैसे पत्र -पत्रिकाओं में इनके लेख, कहानियाँ, एवं कविताएं प्रकाशित होते रहे हैं आकाशवाणी कोलकाता से हिन्दी कहानियों का प्रसारण भी हुआ।

शुभजिता सकारात्मक पत्रकारिता के उद्देश्य के साथ चलने वाली वेब पत्रिका है जो शुभ सृजन नेटवर्क द्वारा संचालित की जाती है। शुभ सृजन नेटवर्क एक रचनात्मक अभियान है जो साहित्यिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्रों में सक्रिय है। शुभ सृजन नेटवर्क द्वारा पहला सृजन सारथी सम्मान शैक्षणिक एवं साहित्यिक योगदान के लिए प्रो. प्रेम शर्मा को प्रदान किया गया।

Advertisement