कॉलेज-विवि में दाखिले की प्रक्रिया को लेकर मंथन जारी

0
34

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में उच्च माध्यमिक के परिणाम घोषित हो चुके हैं। अब बारी है कॉलेज और विवि में दाखिले की। हालांकि कोरोना का संक्रमण अभी भी बदस्तूर जारी है और इसकी वजह से दाखिले की प्रक्रिया पर विश्वविद्यालयों को मंथन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। सामान्य समय में मेधा तालिका अथवा एडमिशन टेस्ट के जरिये छात्रों की भर्ती होती थी। सूत्रों की मानें तो जादवपुर विश्वविद्यालय (Jadavpur University) व प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय (Presidency University) कुछ ही दिनों में यह फैसला ले लेगी कि वहां दाखिले के लिए कौन सी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के पूर्व व वर्तमान विद्यार्थी यह मांग कर रहे हैं कि नये विद्यार्थियों को दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही दिया जाए, जैसे पहले होता आया है। उच्च शिक्षा विभाग ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि 10 अगस्त से दाखिले की प्रक्रिया को शुरू करना होगा। ऐसे में साफ है कि दाखिले की प्रक्रिया क्या होगी उसकी घोषणा जल्द विश्वविद्यालयों की ओर से कर दी जाएगी।

Advertisement