‘राष्ट्रपत्नि’ विवाद पर अधीर रंजन ने कहा, चाहे तो मुझे फांसी पर चढ़ा दो, लेकिन सोनिया गांधी को क्यों घसीट रहे हो

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 'राष्ट्रपत्नि' कहकर बुरे फंस गए हैं। सदन में इसको लेकर बीजेपी ने कड़ा विरध किया है।

0
27
Adhir Ranjan Chowdhury

नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘राष्ट्रपत्नि’ कहकर बुरे फंस गए हैं। इसको लेकर सदन में बीजेपी ने कड़ा विरध किया है। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और निर्मला सीतारमण ने सोनिया गांधी से माफी मांगने को कहा है।

वहीं अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यह एक गलती है। मैं राष्ट्रपति के अपमान के बारे में सोच भी नहीं सकता। मैं व्यक्तिगत रूप से राष्ट्रपति से मिलूंगा और अगर उन्हें बुरा लगा है तो हम उनसे जरूर माफी मांगेंगे। उन्होंने कहा कि चाहे मुझे फांसी पर चढ़ा दो, लेकिन सोनिया गांधी को इस विवाद में क्यों घसीट रहे हो।

बता दें कि अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘राष्ट्रपत्नि’ कहा था। उनकी टिप्पणी की भाजपा सांसदों ने कड़ी आलोचना की। इसको लेकर गुरुवार को संसद में विरोध प्रदर्शन किया। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और निर्मला सीतारमण समेत भाजपा नेताओं ने मांग की कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए।

वहीं अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पूरी घटना को भाजपा ने बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया है। उनकी टिप्पणी जुबान के फिसलने का नतीजा है। सोनिया ने भाजपा नेताओं को जवाब दिया था और कहा था कि अधीर रंजन चौधरी अपनी टिप्पणी के लिए पहले ही माफी मांग चुके हैं।

Advertisement