अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने फिल्म शकुंतला देवी में काम करने के अनुभव को बताया शानदार

0
22

मुंबई : अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने अपने अभिनय के दम पर लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। अलग-अलग किरदार निभा चुकीं सान्या ने यह साबित किया है कि वह फिल्मों में विशिष्ट किरदार निभाने की क्षमता रखतीं है। इस बार वह बायोग्राफिकल फिल्म ’शकुंतला देवी’ में अपनी भूमिका के साथ दर्शकों को चकित करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस फिल्म में अभिनेत्री शकुंतला देवी की बेटी अनुपमा बनर्जी की भूमिका निभा रही हैं। अपनी आगामी फिल्म में एक माँ-बेटी के रिश्ते के बारे में बात करते हुए सान्या ने बताया कि शकुंतला देवी फिल्म में काम करने का अनुभव मेरे लिए बेहद शानदार रहा। मैंने बेशक विद्या मैम के साथ एक प्यारी केमिस्ट्री साझा की है। इसी तरह मुझे फिल्म में मेरे पिता का किरदार निभाने वाले जीशु के साथ भी काफी समय बिताने एवं बहुत कुछ सीखने का भी मौका मिला।

बता दें कि इस फिल्म के ट्रेलर को पहले ही दर्शकों ने काफी पसंद किया है। यह फिल्म 30 जुलाई 2020 को विशेष रूप से अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी।

Advertisement