कोलकाता: दिल्ली विधानसभा में बुधवार को नोटों की गड्डियां लहराई गईं। यह काम आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक मोहिंदर गोयल ने किया। विधायक मोहिंदर गोयल ने यह कहते हुए सबको हैरान कर दिया कि ये नोट उनको रिश्वत में मिले हैं। उनका कहना है कि दिल्ली के बाबा साहेब अंडेबकर अस्पताल में निकली भर्तियों में रिश्वतखोरी हो रही है। मोहिंदर गोयल ने यह भी कहा कि उन्होंने इस बारे में दिल्ली पुलिस से लेकर उप राज्यपाल तक से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनका आरोप है कि इसमें बाहुबली लोग शामिल हैं।
मोहिंदर गोयल ने बताया कि डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ की भर्ती के लिए एक टेंडर निकला। लोगों से पैसे ले लिए गए लेकिन उन्हें पूरी सैलरी नहीं दी गई। ठेकेदारों ने उन लोगों से पैसे लिए। गोयल ने कहा कि उन्होंने इसकी शिकायत डीसीपी, चीफ सेक्रेटरी और एलजी से शिकायत की है। उन्होंने कहा कि ‘मैं अपनी जान जोखिम में डाल रहा हूं। ये बाहुबली लोग हैं। इस मामले में जांच होनी चाहिए।’
गोयल ने बताया कि ठेकेदारों ने सोचा कि विधायक को भी इसमें मिला लेते हैं। उन लोगों ने मुझे भी रिश्वत दी। उन्होंने विधानसभा में नोट लहराते हुए कहा कि मैंने पुलिस को बताया था कि ये लोग मुझे पैसे दे रहे हैं आप रंगे हाथ पकड़िए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मोहिंदर गोयल ने विधानसभा में कहा, “मैंने इस बारे में डीसीपी, चीफ सेक्रेटरी और उपराज्यपाल से शिकायत की है। इन ठेकेदारों ने मुझसे डील करने की कोशिश की। तमाम शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।”
आपको बता दें कि दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) और केंद्र सरकार के अधीन आने वाली दिल्ली पुलिस के साथ-साथ उपराज्यपाल से उसका टकराव लगातार जारी है।