अब 31 जुलाई तक 6 शहरों से कोलकाता के लिए विमान परिसेवा रहेगी बंद

0
161

कोलकाता : कोलकाता एयरपोर्ट पर दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, नागपुर, एवं अहमदाबाद से आने वाली विमान परिसेवा को अब आगामी 31 जुलाई तक के लिए रद्द कर दिया गया है। शुक्रवार को कोलकाता एयरपोर्ट प्रबंधन की तरफ से ट्वीट कर इस बाबत जानकारी दी गयी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले गत 4 जुलाई कोे उक्त 6 शहरों से आने वाली विमान परिसेवा को 6 जुलाई से 19 जुलाई तक बंद रखने की घोषणा की गयी थी। अब इस अवधि को आने वाले 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। उक्त 6 शहरों में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

Advertisement