आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे राहुल गांधी, कुली की ड्रेस पहकर उठाया लोगों का सामान

0
44
rahul gandhi

Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ( MP Rahul Gandhi) आज सुबह अचानक आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंच गए. वहां उन्होंने कुलियों से मुलाकात कर काफी देर तक उनकी बातें सुनीं. इसके अलावा राहुल ने कुली वाली ड्रेस पहनी और लोगों का सामान भी उठाया.

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसके वीडियो-फोटो शेयर किए हैं. उन्होंने इसके साथ लिखा कि जननायक राहुल गांधी आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुली साथियों से मिले. पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें रेलवे स्टेशन के कुली साथियों ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी. आज राहुल जी उनके बीच पहुंचे और इत्मीनान से उनकी बात सुनी. भारत जोड़ो यात्रा जारी है…।

वैसे ये कोई पहली बार नहीं है. भारत जोड़ो यात्रा खत्म होने के बाद से ही राहुल जनता के बीच जाकर उनसे मिल रहे. मई में वो दिल्ली से शिमला जा रहे थे. बीच रास्ते में उन्होंने अपना वाहन छोड़ दिया, इसके बाद अंबाला से चंडीगढ़ तक ट्रक से यात्रा की। इस दौरान उन्होंने कई ट्रक ड्राइवरों से उनके दिल की बात जानी.

इसके बाद जुलाई में वो सोनीपत (हरियाणा) के मदीना गांव पहुंचे. वहां पर उन्होंने किसानों का हाल जाना. इसके बाद खेतों में ट्रैक्टर चलाया और फिर ग्रामीणों के साथ धान की रोपाई की.

कब होगा भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण

पिछले साल सितंबर में राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी, जो कई राज्यों से होते हुए कश्मीर तक गई. इसके बाद ये जनवरी 2023 में खत्म हुई. इस यात्रा के बाद कांग्रेस ने कई राज्यों में अच्छा प्रदर्शन किया, ऐसे में उसके नेता उत्साहित हैं और दूसरे चरण की तैयारी कर रहे.

पार्टी नेताओं के मुताबिक भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण गुजरात से शुरू होकर पूर्वोत्तर के अहम राज्य मेघालय तक जाएगा. इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं. हालांकि अभी तक इसकी डेट नहीं फाइनल हुई है.

Advertisement