Uttar Pradesh: ट्रिपल मर्डर से दहला कौशांबी, सोते वक्त मारी गोली, इलाके में तनाव

0
31
kausambi

Kausambi News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कौशांबी (Kausambi) से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार यहां जमीनी विवाद को लेकर पिता,पुत्री व दामाद की सोते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने पड़ोस के 7-8 घरों को फूंक दिया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कई जिलों की फोर्स को यहां तैनात किया गया है. क्षेत्र छावनी में तब्दील हो गया है.

जानकारी के मुताबिक,संदीपन घाट थाना क्षेत्र के हररायपुर के रहने वाले होरीलाल (62), उनकी बेटी बृजकली (22) और दामाद शिवसागर (26) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. संदीपन घाट पर होरीलाल की जमीन का पट्‌टा है. आसपास के कुछ लोगों से इसी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी को लेकर होरीलाल ने विवादित भूमि पर झोपड़ी डालकर अपना कब्जा कर रखा है.

गुरुवार देर शाम होरीलाल, बेटी-दामाद के साथ झोपड़ी में चारपाई बिछाकर बाहर सो रहे थे. सुबह जब आसपास के लोग जगे तो उन्होंने तीनों की चारपाई में खून से लथपथ लाश देखी. इसके तुरंत बाद परिवार भी पहुंच गया. शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस का कहना है कि तीनों को सोते वक्त ही गोली मारी गई है. उनको उठने तक का मौका नहीं दिया गया है.

एसपी ब्रजेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस घटना में तीन लोगों की हत्या हुई है. आक्रोशित लोगों ने कई घरों में आग लगा दिया गया है. यहां कई जिलों की पुलिस तैनात है. मामले की छानबीन कर दोषियों पहचान की जा रही है.

Advertisement