West Bengal Panchayat Election 2023: 12 हजार से अधिक सीटों पर तृणमूल कांग्रेस आगे

0
15
State Election Commission

कोलकाता: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव की मतगणना मंगलवार सुबह आठ बजे से शुरू हुई। दोपहर 1 बजे के करीब तृणमूल कांग्रेस बाकी विपक्षी पार्टियों से काफी आगे निकल गई है। ग्राम पंचायतों में 12 हजार से अधिक सीटों पर तृणमूल कांग्रेस आगे चल रही है।

राज्य में जिला परिषद की 928 सीटों पर वोटिंग हुई, जिसमें तृणमूल 16 सीटों पर आगे है जबकि भाजपा, माकपा और कांग्रेस पीछे है। इसी तरह से पंचायत समिति की कुल 9730 सीटों पर वोटिंग हुई है जिनमें तृणमूल 981 सीटों पर आगे है। ग्राम पंचायत की कुल 63 हजार 229 सीटों पर चुनाव हुआ है जिनमें तृणमूल 12 हजार 963 सीटों पर आगे है जबकि भाजपा 846, माकपा 491 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

शनिवार को पंचायत चुनाव के लिए कुल 80.71 फीसदी वोटिंग हुई थी। इसके बाद सोमवार को भी राज्य के 696 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हुआ था।

इन सीटों पर बिना प्रतिद्वंदिता जीते उम्मीदवार

ग्राम पंचायत की 63 हजार 229 सीटों में से 8002 सीटों पर बिना प्रतिद्वंदिता विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवार पहले से ही जीत चुके हैं। इनमें से तृणमूल कांग्रेस 7944 सीटों पर जीती है जबकि दो पर भाजपा, तीन पर माकपा और 53 पर निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत हुई है। पंचायत समिति की 9730 सीटों में से 991 पर विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवार बिना प्रतिद्वंदिता जीत चुके हैं। तृणमूल ने 981 सीटों पर बिना प्रतिद्वंदिता जीत हासिल की है जबकि अन्य दलों के 10 उम्मीदवार भी ऐसे ही जीत चुके हैं। इसी तरह से जिला परिषद की 928 सीटों में से 16 पर तृणमूल उम्मीदवार बिना प्रतिद्वंदिता जीते हैं। बाकी सीटों के लिए मतदान हुए हैं जिसकी गणना जारी है।

Advertisement