Rajiv Gandhi Assassination: दोषियों की रिहाई वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती देगी कांग्रेस

0
28
Rajiv Gandhi

Congress on Rajiv Gandhi Assassination Case: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में 6 दोषियों की समय से पहले रिहाई के फैसले के खिलाफ कांग्रेस जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में नया पुनर्विचार आवेदन दायर करेगी। बता दें कि केंद्र सरकार पहले ही इस मामले में पुनर्विचार याचिका दायर कर चुकी है।

ज्ञात हो कि सुप्रीम कोर्ट ने 11 नवंबर को नलिनी श्रीहरन समेत छह दोषियों को समय से पहले रिहा करने का आदेश दिया था। न्यायालय ने तमिलनाडु सरकार द्वारा अपराधियों की सजा में छूट की सिफारिश के आधार पर यह आदेश दिया था। इस आदेश के बाद नलिनी के अलावा आर पी रविचंद्रन, संथन, मुरुगन, रॉबर्ट पायस और जयकुमार जेल से बाहर आ गए थे।

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या में दोषियों की रिहाई के 10 दिन बाद कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती देगी। कांग्रेस इस मामले में पुनर्विचार याचिका दायर करेगी। कांग्रेस ने 6 हत्यारों की रिहाई को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था। वहीं कोर्ट का फैसला आने के बाद केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर पुनर्विचार करने की अपील की थी। इसमें सरकार ने अपनी बात रखते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों के मामले में सुप्रीम कोर्ट को केंद्र सरकार को भी सुनना चाहिए था।

Advertisement