भाजपा विधायक की मौत का मामला : थानों के सामने भाजपा समर्थकों का विरोध प्रदर्शन

1
303

कोलकाता : भाजपा विधायक देबेन्द्र नाथ रे की मौत के मामले को लेकर बंगाल में राजनैतिक तनाव लगातार जारी है। एक तरफ जहाँ बारी-बारी से भाजपा व तृणमूल के प्रतिनिधि मंडल ने उक्त मामले को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की तो वहीं कोलकाता में भाजपा समर्थकों का विरोध प्रदर्शन लगातारी जारी है। बुधवार को भी बालीगंज एवं पार्क स्ट्रीट थाने के सामने भाजपा समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष अग्निमित्रा पॉल के नेतृत्व में बालीगंज थाने में एक ज्ञापन भी सौंपा गया।

अग्निमित्रा पॉल का कहना है कि बंगाल में गणतंत्र की हत्या की जा रही है। भाजपा नेताओं व समर्थकों पर हमले का सिलसिला भी लगातार जारी है। वहीं पुलिस का भी राजनैतिक इस्तेमाल किया जा रहा है। भाजपा विधायक की मौत की सीबीआई जाँच आवश्यक है तभी सच्चाई सबके सामने आ पायेगी और दोषियों को सजा मिलेगी।

Advertisement