Raju Srivastav Death: नहीं रहे कॉमेडियन राजू श्रीवास्‍तव, 42 दिनों से जिंदगी की जंग लड़ने के बाद एम्स में निधन

0
28
Raju Srivastav

कोलकाता: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्‍तव का दिल्‍ली के एम्‍स अस्‍पताल में निधन हो गया है। अस्पताल में 42 दिनों से भर्ती 58 वर्षीय राजू श्रीवास्तव ने 21 सितंबर को आख‍िरी सांस ली। 10 अगस्त की सुबह ट्रेडमिल पर दौड़ते वक्‍त राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद से ही वे एम्स में वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत से लड़ रहे थे।

अस्पताल में भर्ती होने के पहले ही दिन से राजू बेहोश थे। उनका शरीर रेस्‍पॉन्‍ड नहीं कर रहा था। दो दिन बाद उनकी स्थिति थोड़ी बेहतर हुई थी लेकिन बाद में डॉक्‍टरों ने परिवार को जवाब दे दिया था।

डॉक्टरों ने राजू श्रीवास्तव को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन उनके ब्रेन में ऑक्‍सीजन नहीं पहुंच रही थी। वे लगातार बेहोश ही थे। उनके हार्ट ने भी काम करना बंद कर दिया था।

राजू श्रीवास्तव को डॉक्टरों ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया था और बताया गया था कि उनका हार्ट भी सही तरीके से काम नहीं कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार उनके सिर के ऊपरी हिस्से में ऑक्सीजन में भी नहीं पहुंच रही थी जबकि शरीर का निचला हिस्सा काम कर रहा था और इसलिए उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट भी दिया जा रहा था लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

Advertisement