SSC Scam: पार्थ चटर्जी के बॉडीगार्ड के परिवार से 10 लोगों को मिली थी नौकरी

पार्थ चटर्जी के शिक्षा मंत्री रहने के दौरान उनके बॉडीगार्ड के परिवार से 10 लोगों को गैरकानूनी तरीके से नौकरी मिली थी।

0
37
Partho Chatterjee

कोलकाता: शिक्षक नियुक्ति घोटाला मामले में गिरफ्तार पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री और वर्तमान में उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी के बॉडीगार्ड के परिवार के सदस्यों को भी गैरकानूनी तरीके से नौकरी दी गई है।

आज कलकत्ता हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान इस बात के साक्ष्य रखे गए। जिसके बाद न्यायमूर्ति अभिजीत गांगुली की एकल पीठ ने उन सभी लोगों को पार्टी बनाने का आदेश दिया है।

अधिवक्ता सुदीप्त दासगुप्ता ने याचिकाकर्ताओं का पक्ष रखते हुए कहा कि विश्वंभर मंडल पार्थ चटर्जी के बॉडीगार्ड हैं। उनका घर पूर्व मेदिनीपुर में है हालांकि वह कोलकाता में रहते हैं।

जब पार्थ चटर्जी शिक्षा मंत्री थे तब विश्वंभर की पत्नी रीना, दो भाइयों, ममेरे भाइयों और बहनों मां, ममेरे दमाद, साला, साली और पड़ोसी को प्राथमिक स्कूल में शिक्षक की नौकरी मिली है। अब उन्हें पार्टी बनाया गया है और सीबीआई की टीम इनसे भी पूछताछ कर सकती है।

Advertisement