पीएसएलवी- सी52 मिशन के सफल प्रक्षेपण पर उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी वैज्ञानिकों को बधाई

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पीएसएलवी-सी52 मिशन के सफल प्रक्षेपण पर देश के अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को हार्दिक बधाई दी है।

0
38
PSLV-C52 mission

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पीएसएलवी-सी52 मिशन के सफल प्रक्षेपण पर देश के अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को हार्दिक बधाई दी है।

उपराषट्रपति नायडू ने ट्वीट कर कहा, “पीएसएलवी-सी52 पर रडार इमेजिंग सैटेलाइट, ईओएस-04 और दो अन्य उपग्रहों के सफल प्रक्षेपण के लिए इसरो को बधाई। ईओएस-04 सभी मौसमों में उच्च-गुणवत्ता वाली छवियां प्रदान करेगा। मिशन की सफलता में शामिल सभी वैज्ञानिकों को मेरी बधाई।”

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “पीएसएलवी-सी52 मिशन के सफल प्रक्षेपण पर हमारे अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को बधाई।”उन्होंने आगे कहा कि “ईओएस-04 उपग्रह कृषि, वानिकी और वृक्षारोपण, मिट्टी की नमी और जल विज्ञान के साथ-साथ बाढ़ मानचित्रण के लिए सभी मौसमों में उच्च गुणवत्ता वाली छवियां प्रदान करेगा।”

Advertisement