राजनीति के मैदान में उतरे ‘द ग्रेट खली’, थामा BJP का दामन

वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) के विख्यात पहलवान और ‘द ग्रेट खली’ के नाम से मशहूर दलीप सिंह राणा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के रास्ते राजनीति के मैदान में कदम रख दिया है।

0
25
The Great Khali

नई दिल्ली: वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) के विख्यात पहलवान और ‘द ग्रेट खली’ के नाम से मशहूर दलीप सिंह राणा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के रास्ते राजनीति के मैदान में कदम रख दिया है।

आज खली ने भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह, सांसद सुनीता दुग्गल और महासचिव अरूण सिंह की मौजूदगी में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। केंद्रीय मंत्री डॉ सिंह ने उन्हें प्राथमिक सदस्यता की पर्ची और अंगवस्त्र देकर भाजपा में शामिल कराया।

इसे भी पढ़ें: सेना के पराक्रम पर सवाल उठाना कांग्रेस का स्वभावः पीएम मोदी

इस अवसर पर खली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्यशैली और भाजपा की नीतियों से प्रेरित होकर वे पार्टी में शामिल हो रहे हैं। द ग्रेट खली ने कहा कि उनका दायित्व भाजपा की नीति भारत को आगे बढ़ाने की है। इससे प्रभावित होकर मैं पार्टी में शामिल हुआ हूं। भाजपा जहां भी मेरी ड्यूटी लगाएगी मैं कोशिश करूंगा कि खरा उतरूं।

Advertisement