सेना की हरी झंडी के बाद विक्टोरिया और मैदान इलाके में जोका-बीबीडी मेट्रो की सुरंग बनाने का रास्ता साफ

जोका-बीबीडी बाग मेट्रो के लिए भारतीय सेना ने विक्टोरिया और मैदान इलाके में भूगर्भ सुरंग बनाने को हरी झंडी दे दी है। मेट्रो सुरंग खुदाई करने वाली आरवीएनएल को अब केवल राज्य सरकार के विभिन्न विभागों से अनुमति लेनी है।

0
25
Metro Railway kolkata

कोलकाता: जोका-बीबीडी बाग मेट्रो के लिए भारतीय सेना ने विक्टोरिया और मैदान इलाके में भूगर्भ सुरंग बनाने को हरी झंडी दे दी है। आज कलकत्ता हाईकोर्ट में सेना की तरफ से यह जानकारी दी गई है।

दरअसल, विक्टोरिया से मैदान मेट्रो स्टेशन के बीच का इलाका भारतीय सेना के अधीन है और यहां भूगर्भ खुदाई के लिए सेना की अनुमति की जरूरत थी। इस अनुमति के लिए मामला हाई कोर्ट तक पहुंचा था। आज मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव की खंडपीठ में सेना की ओर से अनुमति वाला स्वीकारोक्ति पत्र जमा पेश करने के बाद काम शुरू करने का निर्देश दिया है।

मेट्रो सुरंग खुदाई करने वाली आरवीएनएल को अब केवल राज्य सरकार के विभिन्न विभागों से अनुमति लेनी है। उसके बाद भूगर्भ सुरंग खुदाई का काम शुरू हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि जोका बीबीडी बाग मेट्रो का काम वर्ष 2010 से शुरू हुआ था। मोमिनपुर से धर्मतल्ला तक तीन मेट्रो स्टेशन बनाए जाने हैं, जो पूरा इलाका सेना के अधीन आता है। बार-बार आवेदन के बावजूद भारतीय सेना रेलवे विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) को काम करने की अनुमति नहीं दे रही थी।

टनल बोरिंग मशीन (टीवीएम) लाकर रखी गई थी लेकिन काम शुरू नहीं हो पा रहा था। इस पर आरवीएनएल ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इसके पहले वर्ष 2005 में हाई कोर्ट ने निर्देश दिया था कि सेना के अधिकार वाले क्षेत्र में जमीन के नीचे अथवा ऊपर कोई भी काम नहीं किया जा सकेगा। यहां तक कि इस इलाके में पेड़ भी नहीं काटे जा सकेंगे। इसी आदेश की वजह से मेट्रो सुरंग खुदाई के काम में भी जटिलता थी जो अब छंट गई है।

यह भी देखें: अब अपनी बात रखने के लिए यूट्यूब चैनल का सहारा लेंगे राज्यपाल

Advertisement