दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए राज्य के पूर्व मंत्री गौतम देव

राज्य के पूर्व मंत्री व सिलीगुड़ी नगर निगम की प्रशासकीय समिति के चेयरमैन गौतम देव दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए हैं।

0
27
gautam deb

सिलीगुड़ी: राज्य के पूर्व मंत्री व सिलीगुड़ी नगर निगम की प्रशासकीय समिति के चेयरमैन गौतम देव दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए हैं। उन्होंने गत 10 जनवरी को ही बूस्टर डोज ली थी। गौतम देव ने सोमवार रात सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है।

उन्होंने कहा कि उनका कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिस वजह से वह माटीगाड़ा स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती हुए है। फिलहाल वह स्वस्थ हैं। उन्होंने अपील की है कि हाल में जो कोई भी उनके संपर्क में आए है, वे अपनी जांच करवा लें।

उल्लेखनीय है कि नवंबर-2020 में पहली बार गौतम देव कोरोना संक्रमित हुए थे। दरअसल गौतम देव सिलीगुड़ी नगर निगम के 33 नंबर वार्ड से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार है। कुछ दिनों से वह लगातार अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने गत 10 जनवरी को ही बूस्टर डोज भी लिया है।

Advertisement