Omicron के मामले में पश्चिम बंगाल देश में दूसरे नंबर पर

0
31

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। नए वैरिएंट से संक्रमण के मामले में पश्चिम बंगाल देश में दूसरे नंबर पर है। पिछले दो दिन से कोरोना मामलों में कुछ कमी आई है लेकिन चिंता कम नहीं हो रही है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में संक्रमण के मामले में गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में 14,938 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 36 की मौत दर्ज की गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया है कि पश्चिम बंगाल में ओमिक्रॉन के कुल 1672 मामले सामने आये हैं। इनमें 22 ठीक हुए हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 18 हजार से घटकर लगभग 15 हजार तक पहुंच गया है।

राज्य में कोरोना वायरस के मामले कम होने के साथ ही कोलकाता में मृतकों का ग्राफ बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की मानें तो रविवार को एक दिन में कोलकाता में कोरोना के 3893 नए मामले सामने आए। इसके अलावा 12 की मौत दर्ज की गई, कोलकाता के बाद कोरोना से मृतकों के आंकड़े में उत्तर 24 परगना जिला दूसरे स्थान पर है।

Advertisement