Kolkata : एनआरएस अस्पताल में एकदिन में 198 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित

0
30
Corona

कोलकाता : कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कालेज व अस्पताल में एक दिन में 198 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिससे चिकित्सा परिसेवा को लेकर चिकित्सकों की चिंताएं बढ़ गई है। संक्रमितों में चिकित्सक, नर्स व अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। एनआरएस मेडिकल कालेज के प्रिन्सिपल शैवाल मुखर्जी भी संक्रमित हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल आउटडोर पर सेवा में कुछ काट-छांट की गई है। इमरजेंसी या अन्य विभाग की सेवा चालू रखने की कोशिश की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान समय में कोरोना पीड़ित को 14 दिनों तक आइसोलेशन में रहना होगा। इस अस्पताल में एक सौ से अधिक कोरोना संक्रमित हुए हैं। इन लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। अतः इससे अस्पताल की सामान्य चिकित्सा व्यवस्था बाधित हो रही है।

Advertisement