Corona Virus : देश में कोरोना के मामले फिर 2 लाख के पार

0
31

नई दिल्ली : देश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप लगातार जारी है। पश्चिम बंगाल, यूपी, दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश समेत ज्यादातर राज्यों में लॉकडाउन भी जारी है। पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 2 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किये गये हैं। वहीं 4,159 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। गत मंगलवार को कोरोना मरीजों का आँकड़ा दो लाख से नीचे चला गया था लेकिन एक बार फिर कोरोना के 2 लाख से ज़्यादा मामले सामने आये हैं।

देश में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 71 लाख 57 हज़ार 795 हो गयी है। इनमें से 3 लाख 11 हज़ार 388 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना से पीड़ित 89.66 फ़ीसदी यानी 2 करोड़ 43 लाख 50 हज़ार 816 मरीज़ ठीक भी हो चुके हैं। इसी के साथ देश में एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 9.18 फ़ीसदी यानी 24 लाख 95 हज़ार 591 हो गयी है।

Advertisement