Corona : भारत में संक्रमण के मामले 35.50 लाख के करीब, 24 घंटे में लगभग 65 हजार लोग …

0
92

कोरोना से मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे नंबर पर पहुँचा भारत

कोलकाता : भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार जारी है। बीते 24 घंटे में देश में रिकॉर्ड 78,761 नये मामलों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद यहाँ संक्रमण का कुल मामला 35,42,733 हो गया है। वहीं बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से 948 और लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मौत का कुल आँकड़ा 63,498 हो गया है। मौत के आँकड़ों के हिसाब से भारत कोरोना के मामले में विश्व में तीसरे नंबर पर पहुँच गया है। विश्व के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नाम आ गया है।

यह भी पढ़ें : Unlock 4 : 30 September तक Containment Zone में Lockdown, 7 September से मेट्रो की सेवा होगी शुरू

हालांकि भारत में संक्रमण के मामलों में बढोतरी के साथ ही इस वायरस को मात देकर स्वस्थ होने वालों का आँकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में 64,935 (करीब 65 हजार) लोगों के स्वस्थ होने के बाद देश में अभी तक स्वस्थ होने का आँकड़ा 27,13,933 पर पहुँच गया है, जो कुल मामलों का 76.16% है।

यह भी पढ़ें : West Bengal में काबू में Corona, Discharge Rate 81.42%

वहीं रविवार तक देश में सक्रिय मामलों की संख्या 7,65,302 बतायी गयी है। बीते 24 घंटे में देश में 10,55,027 सेम्पल टेस्ट किये गये थे। उक्त जानकारी केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा जारी किये गये आँकड़ों से मिली है।

यह भी पढ़ें : Corona Virus Update : बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच बेहतर हो रहा विश्व का रिकवरी रेट, देखें टॉप 50 देशों का आँकड़ा

हमारे Facebook Page को Like और Follow कर हमारे साथ जुड़ें

Advertisement