‘साजन’ के 29 साल, फिल्म के गाने आज भी सुपरहिट

0
46
साजन फिल्म के पोस्टर में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और सलमान खान

कोलकाता : साल 1991 में लॉरेंस डिसूजा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘साजन’ की रिलीज के 29 साल हो गए हैं। अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, अभिनेता सलमान खान और संजय दत्त की मुख्य भूमिका वाली प्रेम कहानी पर आधारित यह फिल्म अपने जमाने की सुपरहिट फिल्म रही थी। इस फिल्म के संगीत को खूब सराहना मिली थी और इस फिल्म के संगीत आज भी लोगों के जहन में बसे हुए हैं और ये आज भी सुपरहिट की श्रेणी में आते हैं।

एस. पी. बालसुब्रमणयम और अलका याज्ञनिक की आवाज में यह गाना आज भी लोग गुनगुनाते हैं

अलका याज्ञनिक की आवाज में यह गाना आज भी लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है

कुमार सानु और अलका याज्ञनिक की आवाज वाला यह गाना आज भी लोग गुनगुना ही लेते हैं

साजन फिल्म में महज ये 3 गाने ही नहीं बल्कि और भी जो गाने हैं वे बेहद खूबसूरत और कर्णप्रिय संगीत की श्रेणी में आते हैं।

Advertisement