पत्रकार हत्याकांड : मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

0
24
पत्रकार रतन सिंह (फाइल फोटो)

बलिया : पत्रकार रतन सिंह हत्याकांड मामले में पुलिस के हाथों एक बड़ी सफलता लगी है। शुक्रवार की सुबह इस हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त हीरा सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक दिन पहले ही आजमगढ़ के डीआईजी ने फरार अभियुक्तों पर इनामी राशि को 25 से बढ़ाकर 50 हजार करने का ऐलान किया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हत्याकांड के सभी अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट की धारा लगायी जाएगी और इसी के तहत उनकी संपत्ति भी कुर्क होगी।

गुरुवार की देर रात बलिया पहुँचे डीआईजी आजमगढ़ सुभाष चंद्र दुबे ने कहा था कि पत्रकार रतन सिंह हत्याकांड में 10 नामजद अभियुक्त हैं, जिनमें से 8 की गिरफ्तारी हो चुकी थी और बाकी भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएँगे।

गौरतलब है कि गत 24 अगस्त को फेफना थाना से चंद कदम की दूरी पर पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।



Advertisement