द.पू.रे. के आद्रा डिविजन में हो चुकी है 1.63 लाख टन से ज्यादा खाद्य सामग्री व नमक की सप्लाई

0
99


कोलकाता : वैश्‍विक महामारी कोविड-19 के दौरान खाद्य सामग्री की सप्लाई को दुरुस्त दक्षिण पूर्व रेलवे लगातार सेवा प्रदान कर रही है। साल 2020 के 1 अप्रैल से 30 जून तक दक्षिण पूर्व रेलवे (द.पू.रे.) के आद्रा डिविजन के विभिन्न स्टेशनों पर 74 रेकों से 1.63 लाख टन से ज्यादा खाद्य सामग्री व नमक की सप्लाई की जा चुकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 52 रेकों से 1,09,388 टन चावल, 19 रेकों से 46,553 टन गेहूँ व 3 रेकों से 7,543 टन नमक की सप्लाई की गई है। उक्त जानकारी द.पू.रे. द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति से मिली है।

Advertisement