Sushant का एक और पुराना वीडियो वायरल, बहनों के साथ दिख रही स्पेशल बॉन्डिंग, देखें यहाँ

1
27
सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो)

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस की जाँच सीबीआई कर रही है। इस मामले में कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है और अब बारी रिया चक्रवर्ती की है। सुशांत की मौत को 2 महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। उनके परिवार व फैंस के दिलों में आज भी उनकी यादें ताजा हैं। हर रोज सुशांत से जुड़े कुछ फोटो व वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। अब सुशांत की बहन श्वेता ने एक और वीडियो शेयर किया है जो उनके ही वेडिंग रिसेप्शन की है। इस वीडियों में सुशांत अपनी बहन और जीजा से गले मिलते नजर आ रहे हैं। श्वेता ने लिखा भी है कि ‘भाई मेरे वेडिंग रिसेप्शन पर, मुझे गले लगाते हुए। मुझे याद है रिसेप्शन से एक दिन पहले कैसे हम गले लगकर रोये थे। काश समय फिर से लौट आये।’

यहाँ देखें वीडियो

Advertisement