Sushant Case : तो इन अहम सवालों के जवाब सुलझायेंगे सुशांत के मौत की गुत्थी!

0
24
सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो)

मुबंई : सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के 2 महीने बाद इस केस की जाँच का जिम्मा सीबीआई (CBI) को सौंपा गया है। मामले की गुत्थी को सुलझाने के लिए सीबीआई को उन्हीं सबूतों, तस्वीरों, वीडियो और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का सहारा लेना होगा। हालांकि कुछ अहम सवाल हैं, जिनका जवाब सीबीआई के लिए मददगार साबित हो सकता है। जैसे कि सुशांत की मौत से पहले यानि 13 जून को आखिर क्या हुआ था? उस दिन सुशांत का मूड कैसा था? सबसे साथ सुशांत का व्यवहार कैसा था? मौत के बाद कितने सबसे पहले सुशांत का शव देखा था? किसने सुशांत के शव को नीचे उतारा था? पुलिस को किसने बुलाया? सूत्रों के मुताबिक यह कुछ अहम सवाल है, जिसके जवाब से सुशांत के मौत की गुत्थी सुलझाने में काफी हद तक मदद मिलेगी।

इन सबके साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का आकलन भी इस केस में अहम भूमिका अदा करेगा। ऐसा आरोप भी बार-बार सामने आ रहा है कि सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई अहम बातों का जिक्र नहीं है। इसी बीच सूत्रों के अनुसार सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए AIIMS के डॉक्टरों की एक टीम भी बनायी गयी है। यह टीम पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जाँच कर अपनी राय देगी।

Advertisement