कोलकाता : नारद स्टिंग कांड को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भाजपा नेता मुकुल रॉय (Mukul Roy) को बैंक स्टेटमेंट सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जमा करने का निर्देश दिया है। सूत्रों के मुताबिक इसके लिए ईडी की तरफ से 7 दिन का समय दिया गया है। 7 दिनों के भीतर मुकुल रॉय को सभी दस्तावेज जमा करना होगा। अब अचानक मुकुल राय को लेकर ईडी की सक्रियता ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं। बता दें कि नारद स्टिंग कांड में कई तृणमूल नेताओं का भी नाम है लेकिन उन सब को छोड़ मुकुल रॉय को दस्तावेज जमा करने के ईडी के निर्देश ने राजनैतिक चर्चाओं का बाजार एक बार फिर गर्म कर दिया है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में मुकुल एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के बीच मनमुटाव की खबरें आयी थी। हालांकि दोनों नेताओं ने उक्त खबरों का खंडन किया था।
यह भी पढ़ें : West Bengal : भाटपाड़ा से काफी संख्या में बम बरामद होने से सनसनी