‘ख़ाकी’ की कलम से ‘गज़ल’ की गली (38)

0
26
मुरलीधर शर्मा ‘तालिब’, संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध), कोलकाता पुलिस

गजल संग्रह : हासिल-ए-सहरा नवर्दी

दरमियाँ सब रास्ते पुरख़म (घुमावदार) हैं अब
तुम कहाँ वो तुम कहाँ हम हम हैं अब

किस के साए में गुज़ारूँ दोपहर
बाग़ में अशजार(एकाधिक पेड़)-ओ-सब्ज़ा (हरियाली) कम हैं अब

चारा-साज़ों (इलाज करने वाले) को मैं क्या इल्ज़ाम दूँ
काम यूँ करते कहाँ मरहम हैं अब

मसलेहत की बेड़ियाँ हैं पाँव में
पा-ब-जौलाँ (क़ैद) हर तरफ़ आदम हैं अब

रौशनी की अब करें किससे उम्मीद
माह-ओ-अंजुम (चाँद-सितारे) बाइस-ए-मातम (दुख का कारण) हैं अब

ईद ‘तालिब’ के मुक़द्दर में कहाँ
ज़िन्दगी में रह गये बस ग़म हैं अब

■ मुरलीधर शर्मा ‘तालिब’, संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध), कोलकाता पुलिस

यह भी पढ़ें : ‘ख़ाकी’ की कलम से ‘गज़ल’ की गली (37)

Advertisement