डॉ. एस. आनंद की कलम से व्यंग्य कविता ‘बीवी का शाप!’

0
16
डॉ. एस. आनंद, वरिष्ठ साहित्यकार, कथाकार, पत्रकार, व्यंग्यकार

बीवी का शाप!

आज घरवाली उखड़ गई
व्यर्थ ही मुझसे लड़ गई
बोली गरजकर-
दिन-रात मोबाइल में
सर हो खपाते
दो रुपए कमाकर
कहीं से न लाते।
कैसे चलाती हूं मैं चूल्हा-चौका
ऊपर से देते हो रोज मुझे छौंका
इतने बेशरम ह़ो कि
शरम भी लजाती
मगर अक्ल तेरी ठिकाने न आती।
काहे बने हो तुम बेहया के जंगल?
देती हूं शाप तेरा होगा न मंगल
जिस घर में औरत बिलखती रहेगी
उस घर में बरकत कभी ना टिकेगी।

● डॉ. एस. आनंद, वरिष्ठ साहित्यकार, कथाकार, पत्रकार, व्यंग्यकार

यह भी पढ़ें : डॉ. एस. आनंद की कलम से व्यंग्य कविता ‘कहां महंगाई है भाई?’

Advertisement